सापेक्षता के सिद्धांत और द्रव्यमान-ऊर्जा समीकरण E = mc2 के लिए जाने जाने वाले अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने नहीं सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है अल्बर्ट आइंस्टीन अपने दिमाग में ही शोध का विजुअल प्रयोग कर खाका तैयार कर लेते थे, जो कि उनके लेबोरेट्री प्रयोग से ज्यादा सटीक होता था। अल्बर्ट का मानना था कि “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”
आप को जानकर हैरानी होगी जब फादर ऑफ मॉडर्न फिजिक्स कहे जाने वाले अल्बर्ट आइंस्टीन को डॉक्टरों ने मानसिक तौर पर विकलांग घोषित कर दिया था। स्कूल लाइफ में आइंस्टीन को बेवकूफ बच्चों में गिना जाता था क्योंकि वह गणित और विज्ञान के अलावा हर विषय में फेल हो जाया करते थे और टीचर की डांट का भी उन पर कोई असर नहीं पड़ता था। आइंस्टीन के अन्य शिक्षकों की राय भी उनके बारे में बहुत अच्छी न थी।
उन्होंने अपनी काबिलयत को साबित किया, जिसके चलते आज “आइंस्टीन” शब्द को “बुद्धिमान” का पर्याय माना जाता है, यदि आपको यकीन ना आये तो अल्बर्ट आइंस्टीन से जुड़े और उनके हाज़िरजवाबी का बेहतरीन नमूना इस वीडियो में दिखाया गया है, आप भी वीडियो देख कायल हो जायेंगे इनकी हाज़िरजवाबी के।
[wp_ad_camp_2]
https://youtu.be/_5GgIKbSHmo
ऐसे कि मल्लिका ने धमकोदार वापसी, देखें वीडियो
एक्टर जॉन ने तोड़ी अपनी शादी, देखें वीडियो
चेकिंग के दौरान हुआ ऐसा कि हो गया वीडियो वायरल
ये है असली मिस्टर इंडिया आपकी आंखों के सामने हो जाएगा गायब
जब खाने के लिए जिराफ ने डाल दी अपनी जान खतरे में
ताश के पत्तों की तरह ढह गयी इमारत, देखते रह जाएंगे आप