देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी‘ को लेकर आए दिन खबरें सुनने को मिल रही हैं। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। कई पार्टियों ने इस फिल्म की रिलीज पर नाराज़गी जताते हुए इस फिल्म को लोकसभा चुनाव खत्म होने तक रोक लगाने की मांग भी की है, हालांकि कोर्ट और चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।
खबरों की मानें तो भाजपा ने हाल ही में गुजरात में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपनी लिस्ट जारी की है, जिसमे विवेक ओबेरॉय का नाम भी शामिल है। उनका नाम भाजपा के टॉप और खास स्टार कैंपेन वाली लिस्ट में है, जिसमें राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम है।
फिल्म को लेकर विवाद से जुड़े सवाल पर विवेक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से पहले रिलीज हुई दूसरी राजनीतिक फिल्मों को लोगों ने काफी सपोर्ट किया है, लेकिन अब मेरी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की बातें हो रही हैं | इसी तरह एक न्यूज़ चैनल में चर्चा के दौरान फिल्म अभिनेत्री नगमा और विवेक में झड़प हो गयी, जिसका वीडियो आज कल खूब चर्चा बटोर रहा है |
आपको बता दे कि विवेक ओबेरॉय का जन्म 3 सितंबर 1976 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था तथा वो एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे हैं। विवेक ने फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी तथा उनकी सफल फिल्मों में साथिया, शूटआउट एट लोखंडवाला और मस्ती जैसी फिल्में है।