निकाह से पहले मुंबई के एक आलीशान होटेल में हल्दी और अंगूठी की रस्म हुई
-
इस्माइल दरबार ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गीत तड़प तड़प के को गाया
इस्माइल ने ही इस फिल्म के लिए म्यूजिक कम्पोज़ किया था
मुंबई, 25 दिसंबर (एजेंसी)। गौहर खान और जैद दरबार के निकाह से पहले मुंबई के एक आलीशान होटेल में हल्दी और अंगूठी की रस्म हुई, जहाँ जैद दरबार के पिता व मशहूर म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गीत तड़प तड़प के को गाया। सूत्रों के अनुसार हल्दी सेरिमनी के मौके पर जश्न का रंग उस वक्त खूब चढ़ा, जब जैद के पिता इस्माइल दरबार स्टेज पर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का शानदार गाना तड़प तड़प के गाया, जिससे महफिल का समां खूब बंधा।
बता दें कि इस्माइल ने ही इस फिल्म के लिए म्यूजिक कम्पोज़ किया था। इस वीडियो में गौहर खान और जैद भी उनके साथ आवाज मिलाते दिख रहे हैं। पूरी फैमिली के चेहरे पर इस खूबसूरत मौके की खुशी साफ झलक रही थी। मेहंदी सेरिमनी की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं। बीती रात प्री वेडिंग फंक्शन सेरिमनी मुंबई के अंधेरी स्थित आईटीसी ग्रैंड मराठा होटेल में आयोजित की गई।