शानदार कॉमेडी के बादशाह सिद्धार्थ सागर आखिर मीडिया के सामने आ ही गए और उन्होंने बताया कैसे बीता उनका ये बुरा वक़्त और उनके साथ क्या क्या हुआ। 2012 में कॉमेडी सर्कस में पहली बार स्टैंड अप कॉमेडी के तौर पर टीवी पर एंट्री करने वाले सिद्धार्थ डॉयलॉग डिलिवरी और मजेदार पंचलाइन के लिए बहुत प्रसिद्ध हुए थे। इसके बाद ‘कॉमेडी क्लासेज’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी इन्होने काम किया। परन्तु पिछले एक साल से सिद्धार्थ टीवी से दूर रहे, अचानक से उनका वीडियो वायरल हुआ जिसमे उन्होंने कई खुलासे किये और जल्द ही मीडिया से रु-ब-रु होने का वादा किया था। अपने वादे को पूरा करते हुए आखिर सिद्धार्थ मीडिया से रु-ब-रु हो ही गए ।
सिद्धार्थ ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अब उनके पैरेंट्स अलग रहते है और वो अपनी माँ के साथ रहते है । अपनी मां के अकेलेपन को देखते हुए उन्होंने अपनी माँ को नया हमसफर ढूंढने का सुझाव दिया और यही से उनके जीवन में नया बदलाव आने लगा । उनके माँ अपने दोस्त के साथ मिलकर उन्हें जूस या खाने के साथ बायोपोलर डिसऑर्डर (दिमागी बीमारी) की गोलियां देने लगे, जिसके चलते वो डिप्रेशन के शिकार हो गए । इसके बाद उनकी माँ ने उनके बैंक से सारे पैसे निकाल लिये और उन्हें बीमार घोषित कर रीहैबिलेशन सेंटर में भेज दिया, जहाँ उनके साथ बहुत मार-पीट की गयी ।
अब सिद्धार्थ अपने परिवार से अलग रह रहे है और एक बार फिर अपना जीवन की एक नयी शुरुआत करने के लिए कमर कस चुके हैं। उन्होंने इस प्रेसवार्ता में क्या कहा वीडियो में देखिये।