बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म भारत में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं तथा फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। हालाँकि अभी कैटरीना कैफ के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं और उनकी पिछली दोनों फिल्में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां‘ और ‘जीरो’ दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। परन्तु होली के अवसर पर एक बार फिर कटरीना चर्चाओं में आ गयी है। जी हां, कटरीना कैफ के होली सेलिब्रेशन के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और वो खूब वायरल हो रहा है ।
[wp_ad_camp_2]
होली के मौके पर बॉलीवुड का मिजाज और रंगीन हो जाता है और सारे सितारे भरपूर मस्ती के मूड में नजर आते हैं। ऐसे में इस बार कैटरीना कैफ ने भी होली को भरपूर तरीके से इंजॉय किया है। आप इस वीडियो में देख सकते है कि कैटरीना कैफ इस वीडियो में ज़ूम टीवी के होली प्रोग्राम में स्टेज पर डांस कर रही हैं। वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
एक तरह जहाँ कैटरीना का वीडियो वायरल हो रहा है, वहीँ दूसरी तरफ भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का भी होली वीडियो वायरल हो गया है। स्टार प्लस के पॉपुलर शो नजर में चुड़ैल का रोल करने वाली मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा का बहुचर्चित नाम है। यूं तो आये दिन मोनालिसा अपने डांस से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती आई है मगर इस बार उनका होली पर उनका डांस खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा जमकर होली खेल रही है।
[wp_ad_camp_2]
[wp_ad_camp_2]
Monilasha ka hot holi dance
[wp_ad_camp_2]
- देवनागरी ने मशीनी अनुवाद इंजन को प्रस्तुत किया, भारत की पहली इमेज-टू-लैंग्वेज ऐप बनी
- 5 राज्यों में 7 चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे
- रासायनिक धुएं की वजह से छह श्रमिकों की मौत, चार गिरफ्तार
- भारत में कोविड-19 के इलाज की दवा ‘मोलनुपिराविर’ को “मोलनाफ्लू” ब्रांड नाम से पेश किया गया
- रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’ का प्रीमियर हुआ
- प्रधानमंत्री दौरे पर सुरक्षा में हुई चूक को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की साजिश करार दिया
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक को अनुसूचित बैंक की सूची में स्थान दिया
- टीसीएल ने अपने पहले लैपटॉप टीसीएल बुक 14 गो की घोषणा की
- 91 वर्षीय जाने-माने विज्ञापन, थिएटर कलाकार बरजोर पटेल का निधन
- झारखंड में बस और गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक की भिड़ंत, 40 से अधिक लोग घायल