आये दिन टिक-टॉक पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसके कारण कई चेहरे रातो-रात कामयाबी की बुलंदी पर पहुँच गए है। तो आपको बता दें कि इसी कड़ी में अब एक टीवी एक्ट्रेस का अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसका कारण इस एक्ट्रेस का चेहरा बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला से मिलता हुआ होना है।
सोशल मीडिया पर एक टीवी एक्ट्रेस के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह गुजरे जमाने की खुबसूरत अदाकारा मधुबाला के गानों पर टिक-टॉक वीडियो बनाती दिख रही हैं। इस टीवी एक्ट्रेस का नाम है प्रियंका कंडवाल, जिन्हें आप बर्फी कुमार बाजेवाला और माहिरा खान रिपोर्टिंग जैसे कई सीरियल में देख चुके हैं।
प्रियंका टिक-टॉक पर अपने मधुबाला अंदाज के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, तो सोशल मीडिया को मानो चर्चा करने का बहाना मिल गया हो। प्रियंका भी सिर्फ मधुबाला के अंदाज में सॉन्ग और डायलॉग के वीडियो ही शेयर करती हैं व देखने में भी मधुबाला जैसी ही नज़र आती है। हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई फिल्मी और क्रिकेट सितारों के हमशक्ल लोगों के सामने आये है, जिनमे कैटरीना कैफ, करीना कपूर, सैफ अली खान, इमरान हासमी और विराट कोहली के नाम भी शामिल है।
Zee Tv के सुपरहिट शो पवित्र रिश्ता से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका का जन्म देहरादून में हुआ था। इसके बाद उनके करियर में जाना न दिल से दूर और मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव जैसे सीरियल में नज़र आई। इसके अलावा वो कन्नड़ और मलयालम फिल्म भी की परन्तु अब तक उनके करियर को एक बड़ा ब्रेक की तलाश है।