MALANG Trailer Release: ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुकपोस्टर सामने आया था जो कि काफी बोल्ड एंड क्यूट था। पोस्टर में दिशा आदित्य के साथ दिखाई दीं।
आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पटानी स्टारर फिल्म मलंग के ट्रेलर ने रिलीज होते ही बॉलीवुड की गलियों में इस फिल्म की चर्चाओं को आग की तरह फैला दिया है। फिल्म का ट्रेलर इतना ज़बरदस्त है कि एक मिनट के लिए भी आप आँख नहीं झपकाते है । जहाँ आशिकी 2 के बाद से आदित्य राय कपूर एक ऐसी हिट की तलाश कर रहे है जो उनके नाम से जानी जाए तो यह ट्रेलर उम्मीद जगाता है कि उनकी मंजिल मानो यहीं फिल्म है, वहीँ दिशा पटानी हमेशा की तरह ग्लैमरर्स अंदाज़ में नज़र आ रही है । मलंग’ का ट्रेलर यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है ।
फिल्म मलंग 7 फरवरी को रिलीज होनी वाली है पर इसका ट्रेलर इतना दिलचस्प है कि लोगों से इंतजार करना मुश्किल हो रहा है । ट्रैड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म वर्ष 2020 की सुपरहिट में से एक होने वाली है। फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है।
फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म ज़हर से अपने करियर की शुरुवात करने वाले मोहित अब तक बॉलीवुड को कई यादगार फ़िल्में दे चुके है जिनमे कलयुग, ज़हर, मर्डर 2, एक विलन और आवारापन जैसी फ़िल्में शामिल है ।
फिल्म में कुणाल खेमू भी है जो अरसे से एक हिट की तलाश में है । कुणाल खेमू प्रतिभा के धनी है परन्तु अक्सर फिल्मों के चयन में अक्सर वो मार खा जाते है । 2019 में Zee5 की वेब सीरीज अभय में अभिनय कर उन्होंने सबको चौका दिया । वहीँ इस वर्ष उनकी मलंग के अलावा फिल्म लूटकेस भी रिलीज के लिए तैयार है ।
Malang Trailer | Aditya Roy Kapur, Disha Patani, Anil Kapoor, Kunal Kemmu | Mohit Suri