होली में सबसे ज्यादा मौज-मस्ती बच्चे करते हैं और उन्हें देख हम भी अपने बचपन को याद करते है । ऐसे में खुलासा टीम बच्चो के लिए लायी है उन्हें पसंदीदा कार्टून कार्टून मोटू पतलू की होली यानी कि मोटू पतलू की होली |
होली अब समझो बस आ गयी है और हम सब इसे खेलने के लिए तैयार है | ऐसे में मोटू पालतू का होली वाला विडियो बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी बढ़ाने का काम करेगा |
यह वीडियो फुल मस्ती से भरा हुआ है, जिसे देखकर बच्चे खिलखिला जायेंगे | इस वीडियो में मोटू पतलू बादल, बरखा, बिजली और पानी के साथ होली खेलते हैं और इंस्पेक्टर चिंगम और सनी भैया को भी अपने साथ खिलाते हैं | आपको बता दें कि मोटू पतलू भारत में तैयार किया गया बच्चों का कार्टून शो है, जो कि मोटू और पतलू दो दोस्ती की नटखट शरारतों से भरा हुआ हैं। यह दोनों दोस्त फुरफुरी नगर में रहते है जहाँ इनके साथ घसीटा राम, इंस्पेक्टर चिंगम और डॉक्टर झटका भी रहते हैं तथा पिछले 6 वर्षो से लगातार यह शो आ रहा है और आज कार्टून शो में सबसे ज्यादा TRP वाला बन गया है |
आपके बच्चे इस वीडियो को देख खिलखिला जायेंगे इस बात की गारंटी हमारी | तो जरूर देखें ये वीडियो और अपने बच्चो को भी जरुर दिखाये उनके सबसे ज्यादा पसंदीदा कार्टून मोटू पतलू को | आपको एक बात और बता दे कि इस कार्टून शो की निर्मात्री दिपा शाही है |
अदम गोंडवी की अन्य गजल
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : न महलों की बुलंदी से न लफ़्ज़ों के नगीने से
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : जो उलझ कर रह गई है फाइलों के जाल में
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिए
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : ज़ुल्फ़-अँगड़ाई-तबस्सुम-चाँद-आईना-गुलाब
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : चाँद है ज़ेरे-क़दम, सूरज खिलौना हो गया
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : घर में ठंडे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : काजू भुने पलेट में ह्विस्की गिलास में
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : आप कहते हैं सरापा गुलमुहर है ज़िंदगी
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : हममें कोई हूण, कोई शक, कोई मंगोल है
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : बताओ कैसे लिख दूं धूप फागुन की नशीली है
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : जो उलझ कर रह गयी है फाइलों के जाल में
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : बेचता यूँ ही नहीं है आदमी ईमान को
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : जुल्फ अँगड़ाई तबस्सुम चाँद आइना गुलाब
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : जो उलझ कर रह गई है फाइलों के जाल में
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : विकट बाढ़ की करुण कहानी
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : घर में ठण्डे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : भूख के एहसास को शेरो-सुख़न तक ले चलो
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : जिसके सम्मोहन में पागल धरती है आकाश भी है
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : आप कहते हैं सरापा गुलमुहर है ज़िन्दगी
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : न महलों की बुलन्दी से , न लफ़्ज़ों के नगीने से
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : चाँद है ज़ेरे क़दम, सूरज खिलौना हो गया
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : ग़ज़ल को ले चलो अब गाँव के दिलकश नज़ारों में
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : वेद में जिनका हवाला हाशिये पर भी नहीं
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : काजू भुनी प्लेट में ह्विस्की गिलास में
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : हिन्दू या मुस्लिम के अहसासात को मत छेड़िये
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : ग़र चंद तवारीखी तहरीर बदल दोगे
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिये
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : मुक्तिकामी चेतना अभ्यर्थना इतिहास की
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : बज़ाहिर प्यार की दुनिया में जो नाकाम होता है
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : भुखमरी की ज़द में है या दार के साये में है
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : आँख पर पट्टी रहे और अक़्ल पर ताला रहे
- अदम गोंडवी हिंदी गजल :जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे
- अदम गोंडवी हिंदी गजल : मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको
- सौ में सत्तर आदमी फ़िलहाल जब नाशाद है-अदम गोंडवी