यदि बात मोबाइल की हो तो आज भी सबसे ज्यादा विश्वसनीय ब्रांड नोकिया है। मोबाइल क्षेत्र में नोकिया ने कई वर्षो तक अपनी धाक जमकर रखी है। हालाँकि नोकिया की एक गलती ने भारत में उसके जमेजमाये साम्राज्य को उखाड़ फेंका था। जिस वक़्त भारत में एंड्राइड फोन अपने पैर जमा रहे थे तब नोकिया ने अपना सारा फोकस विन्डो फोन लॉन्च करने में लगा दिया, नोकिया के विन्डो फोन की बिक्री दिन-ब-दिन घटती चली गयी और नोकिया को नुकसान झेलना पड़ा। हालाँकि अब अपनी गलती का सुधार करते हुए एक बार फिर नोकिया वापस आ रहा है अपना 4G एंड्राइड फोन लेकर।
फोन का नाम है Nokia 8110 4G, जिसकी डिस्प्ले 2.45 इंच की है तथा 1.1GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर वाला है। जबकि इसकी RAM 512MB तथा इंटरनल मेमोरी 4 GB तक है। इसमें 1500mAh की बैटरी होने के कारण इस फोन का बैकअप बहुत अच्छा है। इस फ़ोन का वजन 117 ग्राम है। इस फ़ोन में Wi-fi की सुविधा भी दी गयी है तथा फोन पूर्ण रूप से 4g व LTE सपोर्टर है।
चूँकि मोबाइल ब्रांड में नोकिया एक विश्वास भरा नाम है अत: ऐसे में देखना बनता है कि नोकिया अपने इस नए फ़ोन से क्या जादू कर पता है। आपको बता दें कि इस विडियो में नोकिया के इस फ़ोन की सभी जानकारी बतायी गयी है, अत: फ़ोन लेने से पहले एक बार वीडियो जरुर देखें