आज कल सोशल मीडिया पर डांस वीडियो खूब वायरल हो रहे है, जिसके चलते भारत के डब्बू अंकल एक वायरल वीडियो के चलते रातोंरात सेलिब्रिटी बन गए । मगर हाल ही में पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे एक पाकिस्तानी लड़का खूब अदाओं के साथ पंजाबी गाने ‘लौंग लाची’ पर ठुमके लगा रहा है और जो भी यह वीडियो देख रहा है वो इस बन्दे की तारीफ कर रहा है। हालाँकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि पैंट-शर्ट और चश्मा पहने एक लड़का का वीडियो सबकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो सकता है । वैसे वीडियो देखने पर साफ़ पता चल रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के किसी शॉपिंग मॉल में बनाया गया है ।
इस युवक के ज़बरदस्त डांस मूव्स से प्रभावित हो सभी इसका डांस देखने के लिए एकत्र हो गये तथा वहां मौजूद कुछ लोग अपने फोन से उसकी वीडियो बनाते व कुछ उसे प्रोत्साहित करते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक इस वीडियों को 40 लाख बार देखा जा चुका है । इस 21 वर्षीय युवक का नाम मेहरोज बैग है तथा इनकी फेसबुक प्रोफाईल भी है, जहाँ लगातार इनको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वालों की संख्या बढ़ने लगी ।
मेहरोज के अनुसार उनके एक दोस्त ने डेयर गेम में हारने के बाद उन्हें मॉल में डांस करने का चैलेंज दिया, जिसे स्वीकारने के बाद यह सब हुआ । चूँकि मेहरोज को डांस करने का बेहद शौक है अत: उन्होंने इसे पैशन के साथ इसे पूरा किया । सबसे पहले मेहरोज ने ही इस वीडियो अपने फेसबुक प्रोफाइल पोस्ट किया था | आप भी देखे ये वायरल वीडियो ।
[wp_ad_camp_2]
[wp_ad_camp_2]