-
कच्छ के हेंडीक्राफ्ट मेले से प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो वायरल हुआ
-
प्रधानमंत्री बिना मास्क पहने नज़र आये
-
वीडियो को सबसे पहले न्यूज़ 24 ने सोशल मीडिया पर शेयर किया
गुजरात 20 दिसम्बर (एजेंसी) सोशल मीडिया पर कच्छ के हेंडीक्राफ्ट मेले से प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे प्रधानमंत्री बिना मास्क पहने नज़र आ रहे है । बता दे कि इस वीडियो को सबसे पहले न्यूज़ 24 ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । वहीँ वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग लगातार प्रधानमंत्री के लापरवाही भरे कदम की आलोचना कर रहे है । ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि 2 गज दूरी और मास्क जरूरी भाई क्या शानदार जुमला है । वहीँ एक यूजर ने लिखा कि मास्क न पहनने पर जब प्रधानमंत्री
का चालान नहीं कट रहा है तो आम जनता से मास्क न पहनने पर भी चालान नहीं कटना चाहिए
2 गज दूरी और मास्क जरूरी भाई क्या शानदार जुमला है जनता को पूरी तरह से मूर्ख समझना और बनाना तो कोई श्रीमान से पूछे यही सब करके लाकडाऊन मे गरीब जनता को बर्बाद कर दिया लोगो को वेतन नहीं मिला सरकारी कर्मचारियों के भत्ते रोक दिऐ और पुलिस.सफाईकर्मी.स्वास्थय कर्मीयो से गधो सा काम लिया.
— Suraj Kaithwar (@SurajKaithwar2) December 16, 2020
मास्क न पहनने पर जब प्रधानमंत्री @narendramodi का चालान नहीं कट रहा है तो आम जनता से मास्क न पहनने पर भी चालान नहीं कटना चाहिए
— सुमित भारद्वाज (@sumitloveshadow) December 20, 2020
वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा कि पुरे देशवासियों को “फिलहाल मास्क ही वैक्सीन है” का संदेश देने वाले मोदी का असली चेहरा यह है | बता दे कि सोशल मीडिया इस तरह की आलोचना भरी कमेंट से भर चुका है
पुरे देशवासियों को "फिलहाल मास्क ही वैक्सीन है" का संदेश देने वाले मोदी का असली चेहरा यह है !
जब देश का प्रधानमंत्री ही सरकारी गाइडलाईनो का पालन नही करता है तो वह कौनसी जुबान से देशवासियों को संदेश देता है ?
इनके दांत हाथी वाले दांत है जो खाने के अलग व दिखाने के अलग होते है !— Mr.Aazad Parinda (@KhanMoh30116639) December 17, 2020