अदिति राव हैदरी उन अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने बॉलीवुड के साथ साथ साउथ इंडस्ट्री में भी बहुत नाम कमाया है। शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो अदिति की दमदार परफॉरमेंस का कायल न हो। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म साइको का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देख एक बार फिर आप अदिति के टैलेंट के दीवाने हो जाओगे।
साइको का निर्देशन मिस्किन ने किया है, वहीँ इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शको द्वारा खूब ट्रेंड किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर जहां एक तरफ रोंगटे खड़े कर देता है तो वही दूसरी तरफ अदिति राव हैदरी की एंट्री किसी सरप्राइज की तरह है। बताया जा रहा है कि यह किरदार अदिति राव हैदरी के करियर का सबसे दमदार किरदार , जिसके चलते सभी को इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बरक़रार है।
साउथ में अदिति की फिल्म साइको के बाद वी तुगलक दरबार और सूफियुम सुजाथायुम रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेलर में इलियाराजा का संगीत अपनी छाप साफ़ दिखा रहा है। अदिति के अलावा फिल्म में उधयनिधि स्टालिन, नित्या मेनन और रेणुका मुख्य भूमिका में है। मगर अदिति के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है इस फिल्म में वो अदिति की आवाज़ नहीं सुन पाएंगे।
इस फिल्म में अदिति का किरदार गूंगा नहीं है बल्कि इस फिल्म में अदिति के किरदार को आवाज़ कृतिका नेल्सन ने दी है। वहीँ ट्रेलर को देखकर पता चल रहा है कि उधयनिधि स्टालिन का किरदार एक अंधे आदमी का है। फिल्म का ट्रेलर रोमांच और थ्रिल पैदा करता है।
Psycho – Trailer (Tamil) | Udhayanidhi Stalin | Ilayaraja | Mysskin | Aditi Rao Hydari, Nithya Menen