विवादित बयानों के कारण चर्चाओं में रहने वाली ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिया है कि इस बार वो अकेले चर्चाओं का केंद्र नहीं बनी, बल्कि किसी और को भी अपने साथ खींच ले आई हैं। हालाँकि यह दोनों अलग अलग प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं, फिर भी राखी ने इनकी टांग खींचने में देर नहीं की। अजी ज्यादा न सोचें, आपको बता देते हैं कि इस बार राखी ने जिससे पंगा लिया वो कोई और नहीं बल्कि राधे माँ है।
हुआ यूं कि कुछ समय पहले ही राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राधे मां का एक वीडियो न सिर्फ शेयर किया, बल्कि एक टैग लाइन भी दी कि हे भगवन तेरे इस देश का क्या होगा ? जैसे ही राखी ने यह वीडियो पोस्ट किया ये तुरंत ही वायरल हो गया ।
यदि आप इस वीडियो को देखंगे तो पाएंगे कि इस वीडियो में राधे मां अपने भक्तों के बीच मॉडर्न डांस कर रही है और वो किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह नाच रही है। हालाँकि माँ के भक्तों ने राखी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। राधे माँ की खिचाई करने की सोचने वाली राखी की जमकर खिचाई हो गयी।
म्यूजिक एल्बम “परदेशियाँ” से चर्चाओं में आने वाली राखी ने एक चुनावी पार्टी भी बनायीं थी। हालाँकि आज कल उनके पास कुछ काम नही है तो शायद वो लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा कर रही है। चलिए कारण जो भी हो आप भी देखिये किस वीडियो के चलते राखी को किया गया ट्रोल ।
[wp_ad_camp_2]
https://youtu.be/d-53jYLoUP0
[wp_ad_camp_2]