आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो अचानक से वायरल होना शुरू हो गया है, जिसमे एक एटीएम में रखे 12 लाख रुपये चूहों द्वारा कुतरे गये हैं। यह वीडियो असम से वायरल हुआ है। कुछ लोगों का मानना है कि यह घटना असम के तिनसुकिया जिले की है, जहाँ 22 दिन से बंद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम के अंदर था,किसी तकनीकी समस्या के कारण इसे बंद रखा गया था। जब वहां टेक्नीशियन पहुंचा ती एटीएम के अंदर का नज़ारा देख उसके पाँव तले से ज़मीन खिसक गयी। चूहे ने 12 लाख रुपये कुतर दिए थे, जिसके प्रमाण के तौर पर 500 और 2 हजार के नोट के टुकड़े जमीन पर पड़े हुए थे। इस बात को बैंक ऑफिसर्स ने कंफर्म किया है।
एटीएम के अंदर 29.48 लाख रुपये रखे हुए थे, जिसमें से 12 लाख 38 हजार रुपये चूहों ने कुतर दिए, जबकि बचे हुए 17 लाख रुपये रिकवर कर लिए गए हैं। यदि लोकल पत्रकार नंदन प्रतिम शर्मा बोर्दोलोई ने अपने ट्विटर में लिखा है कि नोटों के टुकड़ों के बीच चूहे मरे पड़े हैं। हालाँकि अभी बैंक ने तिनसुकिया पुलिस स्टेशन में इस घटना की जांच के लिए एफआईआर दर्ज करा दी है, जिसके बाद से पुलिस जांच शुरू हो गयी है।
तिनसुकिया पुलिस स्टेशन के एसपी मुग्धाज्योति महंत ने The Hindu से बातचीत करते हुए बताया कि 11 जून को जब इंजीनियर और बैंक के कर्मचारियों ने एटीएम को खोला तो अंदर फटे हुए नोट और चूहे मरे हुए मिले। खैर आप भी देख सकते है कि चूहों ने कैसे नोट का बुरा हाल किया।
[wp_ad_camp_2]
वायरल वीडियो : जब आखिरी दिन घोड़े से ऑफिस पहुंचा सॉफ्टवेयर इंजीनियर
इस लड़की ने 50 से ज्यादा लड़कों को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद, वीडियो हुआ वायरल
डांस अंकल के नाम से फेमस हुआ यह आदमी, देखें वायरल वीडियो
मात्र 4 साल की उम्र में बन गया लेखक, वायरल हुआ वीडियो
पेरिस में स्पाइडर मैन ने बचाई एक बच्ची की जान, वीडियो हुआ वायरल