Salman Khan’s Radhe will be a baap in the cop action genre : जहाँ सलमान की दबंग 3 के रिलीज होने और इंशाअल्लाह के अटकने की ख़बरों से फ़िल्मी गलियों में चर्चाये हो रही है, वहीँ सलमान खान ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म राधे की घोषणा कर दी है। राधे अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने की बात सामने आई है । सोशल मीडिया पर फिल्म राधे में सलमान का धांसु लुक वायरल हो रहा है ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए सलमान की राधे की तस्वीरें कुछ कुछ आपको वांटेड के राधे की याद दिलाएगा। इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दो खबरे और फ़ैल रही है, पहली की यह फिल्म तेरे नाम का अगला भाग है इसलिए इस फिल्म में हीरो का नाम राधे है, जबकि दूसरी के अनुसार यह फिल्म वांटेड के राधे की आगे की जिंदगी के बारे में है । लेकिन सलमान ने सभी आशंकाओं पर विराम लगाते हुए बयान जारी कर दिया है कि यह फिल्म वांटेड का सीक्वल होगी। आपको बता दें कि क्रिसमस के मौके पर यानी कि इसी साल दिसंबर में सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ रिलीज होनी है।
ऐक्शन पैक्ड फिल्म राधे की तस्वीरों को देखकर सलमान फैन्स खासे काफी एक्साइटेड हैं। सलमान ने दबंग 3 के मोशन पोस्टर रिलीज के दौरान ही फिल्म राधे की घोषणा करने के बाद से ही फिल्म का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।
शर्टलेस लुक्स के लिए मशहूर सलमान इन तस्वीरों में अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे हैं । सलमान खान की इन धांसु तस्वीरों को देखकर हर कोई उनका कायल हो गया है। इससे पहले सलमान संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाल्लाह’ को लेकर चर्चाओं में थे, परन्तु सलमान ने यह फिल्म किसी कारन से छोड़ दी, जिसके बाद फिल्म फिलहाल रुक गई है।