सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया
-
वीडियो में सारा अक्षय कुमार का इंट्रोडक्शन देती दिख रही हैं
सारा ने अक्षय कुमार को ऐतिहासिक अतिथि बताया
मुंबई, 22 दिसंबर (एजेंसी)। सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अक्षय कुमार को इम्प्रेस करने की कोशिश करती दिख रही है। वीडियो ताज महल के सामने का है, जहां सारा अपने चुलबुले अंदाज़ में नजर आ रही हैं। ज्ञात हो कि इस वक्त सारा अली खान, अक्षय कुमार आनंद एल. रॉय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग आगरा में कर रहे हैं, जहां क्रू को ऐक्टर धनुष ने भी ज़ॉइन किया है। सारा अली खान ने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अक्षय कुमार का इंट्रोडक्शन देती दिख रही हैं। इस वीडियो में सारा अक्षय कुमार को ऐतिहासिक अतिथि बताते हुए उनका इंट्रोडक्शन देती हैं। इसके बाद सारा अली खान जो कहती हैं उसे सुनकर अक्षय कुमार अपना सिर पकड़ लेते हैं।
अक्षय कुमार आगे कहते हैं कि आपलोगों ने देखा कि इन्होंने राइम्स करने की कोशिश की, इससे घटिया राइम आज तक नहीं हुआ। लेकिन कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, कोशिश करते रहो। इसके बाद सारा अली खान ताज महल और प्यार के किस्से बयां करने में जुट जाती हैं। अक्षय कुमार की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह शाहजहां वाले अंदाज़ में दिख रहे हैं। सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष स्टारर अतरंगी रे साल 2021 की मोस्टअवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए मदुरै में हुई। इस समय फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की जा रही थी और पूरी टीम ने आगरा में कुछ खास शूटिंग की।