बच्चे स्कूल के दिनों में काफी एक्टिवेट रहते हैं विशेषकर शारीरिक गतिविधियों व खेल-कूद के मामले में। इसी वजह से आज खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बनाते हैं और देश का नाम रोशन करते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो आज कल वायरल हो रहा है जिसमे दो स्कूली बच्चों ने चलते चलते सड़क पर ऐसा कुछ किया, जिसके चलते वीडियो बन गया वायरल वीडियो। आपको बता दें कि सोशल मीडिया में इस वीडियो की काफी तारीफ हो रही है। केंद्रीय मंत्री भी इन बच्चों की प्रतिभा की तारीफ कर चुके हैं।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क पर चल रहे दोनों बच्चों में से पहले लड़की अपने साथ चल रहे लड़के के पीठ पर हाथ से थपकी देती है, जिसके बाद लड़का दौड़ना शुरू करता है और हवा में अपने शरीर को उछालकर कलाबाजी करते हुए सीधा खड़ा हो जाता है।
इसके बाद लड़की दौड़ते हुए आती है और अपने शरीर को हवा में उछाल देती है और दो बार कलाबाजी करते हुए जमीन पर सीधी खड़ी हो जाती है। वहां मौजूद एक शख्स अपने कैमरे में इन दोनों बच्चों की कलाबाजी का वीडिया बना लेता है और आज ये वीडियो है सोशल मीडिया का वायरल वीडियो।
15 सेकेंड का यह वीडियो इस कदर वायरल हो गया है कि अब तक इस वीडियो को 25 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं तो 2 लाख 38 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। दूसरी तरफ इस वीडियो को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी पसंद किया है और शेयर किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने इन दो बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए अपील की है कि यदि कोई इन दोनों बच्चों को उनके पास पहुंचा दे तो वे उन दोनों को जिम्नास्टिक एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए भेज देंगे।