Serena Williams Weeping: खेल में जीतना हारना तो लगा रहता है परन्तु कभी कभी खेल के मैदान में कुछ ऐसा हो जाता है जो भावुक कर देता है। आपको बता दें कि रोजर्स कप (Rogers cup) के फाइनल में सेरेना (Serena Williams) को कनाडा की बियांका आंद्रेस्क्यू (Bianca andreescu) के खिलाफ पीठ में दर्द की समस्या के चलते पहले सेट के दौरान ही रिटायर होना पड़ा। दर्द इतना अधिक था कि सेरेना मैदान में ही रोने लगीं, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। जिस समय ये सब हुआ उस वक़्त सेरेना बियांका 3-1 से आगे चल रही थीं।
हालाँकि खेल की शुरुवात में सेरेना (Serena Williams) एकदम ठीक नजर आ रही थीं, परन्तु वो अचानक से रोने लगीं और उन्होंने मैच के बीच से रिटायर होने का फैसला किया। मैच के बाद सेरेना ने कहा कि मुझे माफ कर दीजिए कि मैं कुछ नहीं कर सकी व काफी कोशिश के बावजूद मैं खेलना जारी नहीं रख सकीं।
उनकी प्रतिद्वंद्वी बियांका (Bianca andreescu) उनके पास गईं और उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि मुझे सेरेना के लिए काफी खराब महसूस हो रहा है चूँकि पिछले साल उन्हें भी चोटों का सामना करना पड़ा था अत: वो इस तकलीफ को समझती हैं व सेरेना के ठीक होने की उम्मीद करती हूँ। आपको जानकार शायद हैरानी हो पर बियांका 50 साल में रोजर्स कप (Rogers cup) जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी हैं।
आपको बता दें कि 37 साल की सेरेना विलियम्स पहले घुटने की चोट के चलते कोर्ट से दूर रहीं थीं, उससे उबरने के बाद उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए खुद को फिट करार दिया था। 2018 में मां बनने के बाद वापसी करने के बाद से छह बार की यूएस ओपन चैंपियन सेरेना ने एक भी खिताब नहीं जीता है।