विषहीन साँपो की प्रजाति अजगर (Python) एशिया, अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के वनो में पायी जाती है। अजगर की पकड़ बेहद मजबूत होती है तथा ये एक बार में पूरे जीव को निगलने की क्षमता रखते है । शांत और सुस्त दिखने वाला अजगर यदि किसी को पकड़ ले तो उसकी पकड़ से जीव को छुड़ाना लगभग नामुमकिन ही होता है । ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक महिला अज़गर को पकड़ के ले जा रही है । आखिर कौन है ये महिला ? जानिए
मिस मारो ने अपनी फेसबुक वाल पर 5 मार्च को एक वीडियो शेयर किया, जो आज वायरल वीडियो बन चुका है । दरअसल हुआ युं कि एक अज़गर मिस मारो के घर के दायरे में पहुँच गया था और उसने मिस मारो की आँखों के सामने ही उनकी पालतू बिल्ली को निगल लिया, जिसका मिस मारो को बेहद दुःख हुआ । इसके बाद मिस मारो ने इलेक्ट्रीशन और वाइल्डलाइफ कनवर्जेशन ब्रीडी मारो से मदद ली, जो कि सांप की प्रजातियों को पकड़ने में उस्ताद है ।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे वो रेंगते हुए घर के नीचे न सिर्फ जाती है, बल्कि सांप को पकड़ कर बाहर भी ले आती हैं । मारो ने बताया कि ये अजगर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहा था, जिसके चलते उन्हें बड़ी सावधानी से अपना कार्य करना पड़ा । चूँकि अभी तक अजगर निगली हुयी बिल्ली को पचा न पाने के कारण सुस्त हो रखा था, जिसका उन्हें फायदा हुआ । मारो ने उसे न सिर्फ घर से निकाला, बल्कि उसे वहां से दूर ले गईं ।
https://www.youtube.com/watch?v=NE8Dt7X1UM4