This Indian Woman Bodybuilder With A Hijab Is Breaking Stereotypes : ”मैं हिजाब में खुश हूं और मैं जो चाहूं वो कर सकती हूं । मैं अपने माता-पिता की आभारी हूं कि वो मेरे साथ खड़े रहे और मेरे मंगेतर ने पूरा साथ दिया ।” ऐसा कहना है 23 वर्षीय केरल निवासी मजीजिया भानू का, जो उस वक़्त चर्चाओं का विषय बनी, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे वो जिम में बॉडी बिल्डिंग करती हुयी नज़र आई ।
अब आप सोच रहेंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है, आज हजारों लड़कियां जिम में वर्कआउट करती हुयी नज़र आती है । तो आपको बता दें कि मजीजिया हिजाब पहनकर जिम में बॉडी बिल्डिंग करती हैं, जिसके चलते उनका वीडियो न सिर्फ वायरल हुआ, बल्कि इसे चर्चा का विषय भी बना दिया ।
डेंटिस्ट की करती हैं पढ़ाई
आपको जानकर हैरानी होगी कि मजीजिया डेंटिस्ट की पढ़ाई करने के साथ साथ पॉवर लिफ्टिंग में कई मेडल हासिल कर चुकी हैं । अभी कुछ समय पहली ही उन्होंने बेस्ट वूमन फिटनेस फिजीक का टाइटल भी हासिल किया।
मिस्र की महिलाओं की फोटो देखकर आया आइडिया
मजीजिया ने बताया कि वो इन सबके लिए तैयार नहीं थीं और वो हिचकिचा रही थीं, क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें अपनी बॉडी एक्सपोज करनी पड़ती । ऐसे समय में उनके मंगेतर ने उन्हें न सिर्फ प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें कुछ तस्वीरें भी दिखाईं । इन तस्वीरों में मिस्र की मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनकर बॉडीबिल्डिंग कर रही हैं । जिसके बाद मजीजिया के अंदर आत्मविश्वास की नयी कोपले फूटीं और आज मजीजिया दुनिया के लिए एक मिसाल बन गयी है ।
2016 के आखिर में अपनी ट्रेनिंग शुरू करते हुए अब तक मजीजिया स्ट्रॉन्गेस्ट वूमन ऑफ केरल का टाइटल तीन बार जीत चुकी हैं, जिसके लिए वो अपने माता-पिता और मंगेतर का शुक्रिया अदा करती हैं, जिन्होंने ज़िन्दगी के हर मोड़ पर उनका साथ दिया । आप भी देखे कि कैसे मजीजिया हिजाब पहन करती हैं बॉडी बिल्डिंग
साड़ी पहनकर महिला ने चलाई बस वीडियो हो गया वायरल
टाइटैनिक पोज देता बंदर हो रहा है वायरल
जब महिला ने पुलिस वाले पर चला दी चप्पल