अभी हाल ही में एक शख्स का पैराग्लाइडिंग करते हुए अचानक ही नीचे उतारने के लिए रोने व गिडगिडाने का वीडियो वायरल हुआ था, जो मात्र हंसी का पात्र बनकर रह गया था। मगर इन दिनों चित्रकूट की दो बहनों का वायरल वीडियो को काफी पसंद व शेयर किया जा रहा है ।
इस वीडियो में दिखने वाली लड़कियां दोनों चचेरी बहनें संजना-सुहानी हैं, जो चित्रकूट की मऊ तहसील अंतर्गत चित्रवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ती हैं।
किसी ने सच ही कहा है कि प्रतिभा को कोई ज्यादा दिन तक छुपाकर नहीं रख सकता, जिसे संजना और सुहानी प्रमाणित करते हुए नज़र भी आ रही है। दरअसल यह वीडियो जिले के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े शिक्षकों के माध्यम से दूसरे छात्र-छात्राओं के लिए मददगार साबित हुए हैं।
आपको बता दे कि हाल में दोनों को जिला व मंडल स्तर पर सम्मानित भी किया गया है। मंडलायुक्त व डीएम ने दोनों प्रतिभा की सराहना कर उनके वीडियो से दूसरे बच्चों को सिखाने की सलाह भी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने का कारण चचेरी बहनें संजना व सुहानी महज 27 सेकेंड में प्रदेश के 75 जिलों के नाम बताना हैं, जो एक गीत गाते हुए सभी प्रांतों की राजधानी बताकर मंत्रमुग्ध कर देती हैं। सुनने में आ रहा है कि इन दोनों बहनों ने पढ़ाई के लिए भी कई टिप्स तैयार किए हैं, जिनके वीडियो तैयार है और जल्द ही सबके साथ शेयर किये जायेंगे ।
इतना ही नहीं, दोनों बहनों ने विद्यालय में बाल पत्रिका ‘पंख’ का भी प्रकाशन शुरू किया है, जिसमे विषय के साथ पर्यावरण, जल संरक्षण, महिला सशक्तीकरण, स्वरोजगार की सीख देते हुए संदेश प्रकाशित होते हैं। प्रत्येक शनिवार निकलने वाली इस पत्रिका में स्वाति केशरवानी, सुष्मिता द्विवेदी भी मददगार हैं।