जहाँ सब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के दीवाने है तो वहीँ विराट फुटबॉल के दीवाने हैं। उन्हें कई बार मैच से पहले फुटबॉल खेलते हुए भी देखा गया है। मगर क्या आपको पता है कि विराट कोहली का सबसे फेवरेट फुटबॉलर कौन है और वो उनके बारे में क्या सोचते है ? पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ही वो है, जिनके दीवाने विराट है। बीती रात को विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर कर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को G.O.A.T कह डाला ।
विराट ने अपनी पोस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए लिखा कि आत्म विश्वास, लगन, साहस और पूरा जुनून, द G.O.A.T । आखिर क्या है ये G.O.A.T ? आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तान वाली टीम इंडिया आज कल इंग्लैंड में है, जहाँ इंग्लैंड से 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच इन्होने खेलने है, परन्तु इससे पहले टीम इंडिया आयरलैंड से 2 टी-20 खेलेगी ।
हम आपको बता दें कि G.O.A.T का मतलब होता है “Greatest Of All Time” यानी कि विराट कोहली क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी मानते हैं ।
वीडियो शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा कि फीफा वर्ल्ड कप 2018 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक 4 गोल कर अपनी टीम को जीत दिलवायी, हालाँकि इस बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हैरी केन को हीरो माना जा रहा है,जिन्होंने अब तक 5 गोल दागे हैं। जिसके चलते रोनाल्डो दूसरे स्थान पर है। आप भी देखे विराट, रोनाल्डो और G.O.A.T कनेक्शन ।
[wp_ad_camp_2]
वायरल वीडियो : जब आखिरी दिन घोड़े से ऑफिस पहुंचा सॉफ्टवेयर इंजीनियर
इस लड़की ने 50 से ज्यादा लड़कों को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद, वीडियो हुआ वायरल
डांस अंकल के नाम से फेमस हुआ यह आदमी, देखें वायरल वीडियो
मात्र 4 साल की उम्र में बन गया लेखक, वायरल हुआ वीडियो
पेरिस में स्पाइडर मैन ने बचाई एक बच्ची की जान, वीडियो हुआ वायरल