दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली कभी भी अपनी फिटनेस से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करते तथा साथ ही साथ वो हमेशा टीम इंडिया के खिलाड़ीयों को फिटनेस के प्रति प्रेरित करते रहते हैं । हालाँकि विराट को इस जून में इंग्लैंड दौरे के लिए जाना था, परन्तु चोटिल होने के कारण वो काउंटी क्रिकेट खेलने नही जा रहे हैं । मगर यहाँ भी उन्होंने अपनी फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं किया और चोटिल होने के बावजूद वो रेगुलर जिम जा रहे हैं। विराट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उनके साथ अनुष्का भी नज़र आ रही हैं ।
बुधवार यानी कि कल रात ही विराट ने यह वीडियो शेयर किया, जिसमे विराट एक्सरसाइज करते हुए नज़र आ रहे हैं, हालाँकि वीडियो के अंत में ट्रेडमिल में भागती अनुष्का भी दिखतीं हैं। विराट कोहली ने इस वीडियो के साथ ‘ट्रेनिंग टूगेदर मेक्स इट इवेन बेटर।’ का कैप्शन दिया है। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे उन्होंने अनुष्का की तारीफ की। इस सुंदर जोड़े की यही बात लोगों को भा गयी,जिसके चलते यह वीडियो बन गया वायरल वीडियो, जिसके चलते अब तक इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो तो वायरल हो गया, क्या इस वीडियो का अनुष्का की आने वाली फिल्म संजू पर भी कोई फर्क पड़ने वाला है। बहराल अनुष्का बुधवार को ही अमेरिका से वापस मुंबई लौटी हैं और इससे पहले वो अमेरिका में अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त थीं। तो विराट भी मुंबई में अपनी गर्दन की चोट से उबर रहे हैं और आईपीएल खत्म होने के बाद से ही वो मुंबई में हैं।