जहाँ बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर रिलीज हो चुकी है, वहीँ इस फिल्म से जुड़े मीम व स्पूफ ने सोशल मीडिया को भर दिया है। ऋतिक और टाइगर के जबरदस्त एक्शन वाली इस फिल्म को लोगों का खास रेस्पोंस नहीं मिला है, पर एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही है ।
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर वॉर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वहीँ गाँधी जयंती पर फिल्म को रिलीज करने का फायदा भी इस फिल्म को मिला। एक कहावत है कि बंद मुट्ठी लाख की खुल गयी तो खाक की, जो इस फिल्म पर बिलकुल सूट करती है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद जितना एक्साइटमेंट दर्शकों में देखने को मिल रहा था, उतना ही निराश वो इस फिल्म को देखकर हुए है। फिल्म में नायिका के नाम पर वाणी कपूर को मात्र 10 मिनट का रोल दिया गया है, जो कि न होने के सामान है।
खैर इस फिल्म ने आपको कितना भी निराश किया हो पर इस फिल्म का स्पूफ आपको खुश कर देगा। इसका स्पूफ बनकर तैयार है जिसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अखिलेश यादव और मायावती नज़र आ रहे हैं। इस स्पूफ को फिल्म के ओरिजिनल ट्रेलर को एडिट कर के बनाया गया है अत: आसानी से समझ आ जाता है कि स्पूफ में ऋतिक की जगह मोदी जी, टाइगर की जगह अखिलेश रखा गया है। एक्शन करते मोदी जी और अखिलेश जंच रहे हैं। वॉर का स्पूफ ध्यान खीचने में कामयाब होता है। यदि आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो देर नहीं कीजिये और आज ही इस स्पूफ को देखें।