When the woman took out the slipper on the policeman, watch the viral video जिस तरह बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हैं, उसी तरह रियल लाइफ में भी कुछ लोग बहुत दबंग होते हैं | मगर चर्चा का विषय तब बनता है जब दबंग कोई पुरुष न होकर महिला हो |
यूं तो नारी शक्ति सर्वोपरि है, मगर कभी कभी इस नारी शक्ति को देख भय की उत्त्पति भी होती है | ऐसा है एक वायरल वीडियो आज हम आपको दिखा रहे हैं |
इस वीडियो को देखने पर पता चलता है कि एक छोटी सी कहासुनी से बात शुरू हुई, जिसके बाद महिला जो कि कार चला रही थी, कार से उतरी और उसने एक बाद के मुंह पर पंजा दे मारा |
आपको बता दे कि यह आदमी कोई आम आदमी नहीं था, बल्कि एक पुलिस वाला था | हालाँकि इस बात की पुष्टि करना थोडा मुश्किल है क्योंकि न तो उस आदमी ने पुलिस की वर्दी की पहन रखी और न ही उसने इस वीडियो में खुद को कही पुलिस वाला ही बताया | परन्तु उसकी बाइक के आगे पुलिस लिखा हुआ है, जिसकी बिनाह पर कहा जा सकता है कि यह आदमी पुलिस वाला है |
वीडियो में आगे देखने पर इस महिला का रौद्र रूप देखने को मिलता है | मुंह पर पंजा मारने के बाद भी यह महिला शांत नहीं होती और अपनी चप्पल हाथ में निकल के उस आदमी को धमकाने लगती है | पुरुष की हालत जितनी खस्ता, महिला उतनी ही दबंग | आगे क्या हुआ जानने के लिए देखें वीडियो
वायरल वीडियो, जब दो साल के बच्चे ने पकड़ लिया सांप
स्वर्ण मंदिर में मिलने वाले लंगर का आंखों देखा हाल
एक ऐसा देश जहां दो शादी न करने वाला जाता है जेल