आज मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ऐवेंजर्स एंडगेम रिलीज हो चुकी है, जिसके लगभग सभी शो हाउसफुल है। इस फिल्म की 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भारत में पहले ही दिन में 40 से 50 करोड़ रुपए कमा सकती है। जबकि इस फिल्म ने पहले दिन ही चीन में 750 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म को लेकर देश भर से प्रतिक्रियां आ रही है, परन्तु इन सब प्रतिक्रियाओं में कैमिला रोज नामक लड़की का पोस्ट वायरल हो गया है, जिसमे उन्होंने लिखा कि इस फिल्म को देखने के लिए उनके बॉयफ्रेंड ने कुछ रूल्स बनाए हैं। सोशल मीडिया पर कैमिला ने एक स्क्रीन शॉट भी पोस्ट किया है।
कैमिला के बॉयफ्रेंड ने एक नोट में लिखकर अपने रूल्स बताये। नोट में लिखा था कि पॉपकॉर्न खरीदने की सुविधा पहले ही कर दी गयी है अत: उन्हें किसी भी लाइन पर लगने की आवश्यकता नहीं है, इसके अलावा और कोई खाने की वस्तु नहीं ली जाएगी । फिल्म के दौरान दोनों आपस में बात भी नहीं करेंगे ।
यदि कैमिला को ब्रेक के दौरान टॉयलेट जाना होगा तो वो साथ नहीं जायेंगे । यदि घर पर कोई समस्या होती है तो कैमिला जा सकती है परन्तु वो फिल्म खत्म होने तक कहीं नहीं जायेंगे । वो आगे लिखता है कि फिल्म खत्म होने के बाद 30 मिनट का एक डीब्रीफ सेशन होगा, जिसमे फिल्म की कहानी और घटनाओं पर चर्चा की जाएगी और उसके बाद थोड़ी देर हम चुप-चाप उसके बारे में सोचेंगे।
इस तरह की शर्ते पढ़कर आप भी हैरान हो रहे होंगे कैमिला की तरह | खैर हम आपके लिए लाये है इस फिल्म का ट्रेलर