- पॉप्युलर स्ट्रीमिंग वेबसाइट twitch लोगों को सोने के बदले लाखों रुपये दे रही है
- खुद को सोता हुआ लाइव स्ट्रीम करके 5,600 डॉलर यानी करीब 4,14,000 रुपये कमाए
- बस एक शर्त के सहारे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं
- कला, म्यूजिक और गेमिंग जैसी चीजें भी लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमा सकते हैं
नई दिल्ली, 14 मार्च । आज के समय में अमीर बनने के लिए इन्सान क्या नहीं करता, जी तोड़ मेहनत हो या किसी के साथ चालबाजी, इन्सान बस पैसा कमाना चाहता है, पर अगर आपसे कहे कि बिना मेहनत किये आप अमीर बन सकते है तो भले ही आप शक करे पर आप भी वो तरीका जानना चाहेंगे जिसकी मदद से बिना मेहनत के अमीर बना जा सकता है । सुबह जल्दी जागना और खुद को हमेशा एक्टिव रखना ही आज तक अमीर बनने के पहला कदम माना गया है । पर आज आपको कुछ ऐसा बताएँगे कि आप भी मेहनत न कर के अमीर बनना चाहेंगे ।
खबरों के अनुसार पॉप्युलर स्ट्रीमिंग वेबसाइट twitch लोगों को सोने के बदले लाखों रुपये दे रही है जिसके चलते एक रात सो कर लखपति बना जा सकता है । परन्तु सवाल आता है कि आखिर सोने के लाख रूपये कोई क्यों देगी तो आपको बता दे कि इस वेबसाइट की शर्तों के अनुसार आपको अपने बेड़ के पास एक वेबकैम लगाना होगा और खुद को सोने की अवस्था में लाइव स्ट्रीमिंग करना होगा। बस इस एक शर्त के सहारे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
कंपनी आपको सोने के अलावा अन्य चीज की स्ट्रीमिंग करने की अनुमति भी देती है जैसे आप कला, म्यूजिक और गेमिंग जैसी चीजें भी लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमा सकते हैं। जी हां, हाल ही में अमेरिका के रहने वाले एक वीडियो-मेकर Matthew Rinadoo, ने एक रात में खुद को सोता हुआ लाइव स्ट्रीम करके 5,600 डॉलर यानी करीब 4,14,000 रुपये कमाकर खुद को लखपति बनाया है ।