-
1975 में एक विशेष एपिसोड में टॉम एंड जेरी की दोस्ती को दिखाया गया
-
साल 1972 में यूएई ने टॉम एंड जेरी के नाम से डाक टिकट जारी किये
-
इस जोड़ी ने पहला ऑस्कर अवार्ड साल 1943 में जीता
नई दिल्ली 19 जुलाई (एजेंसी) हर दिल अजीज टॉम एंड जेरी को जिसने भी देखा हमेशा लड़ते और एक दूसरे की टांग खींचते हुए देखा, चूँकि इस शो की थीम ही यहीं थी तो ऐसा होना लाजमी था, परन्तु साल 1975 में इस कहानी को एक नया रंग दिया गया, जब 1975 में एक विशेष एपिसोड प्रसारित किया गया था जिसमें टॉम एंड जेरी अच्छे दोस्त बन जाते है। इस विशेष एपिसोड में न सिर्फ दोनों दुनिया की सैर करते हैं बल्कि एक रोचक रहस्य को भी सुलझाते हैं। इसके बाद कई ऐसे एपिसोड आये जिनमे इन दोनों की दोस्ती देखने को मिली ।
इस अमेरिकन कार्टून की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने साल 1972 में टॉम एंड जेरी के नाम से डाक टिकट तक जारी कर दिए थे। इतना ही नहीं, आपको जानकारी हैरानी होगी कि इस जोड़ी के नाम पर एक पारंपरिक क्रिसमस कॉकटेल ड्रिंक का नाम दि टॉम एंड जेरी ड्रिंक नाम दिया गया था।
सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर को इस जोड़ी ने सात बार हासिल किया। बता दे कि इस जोड़ी की फिल्मों को 13 बार ऑस्कर के लिए नामित किया गया था, जिसमे से 7 बार इस जोड़ी ने कामयाबी पायी। इस जोड़ी ने अपना पहला ऑस्कर अवार्ड साल 1943 में जीता था, इतना ही नहीं किसी भी एनिमेटेड सीरीज में सबसे ज्यादा एकेडमी अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड इस जोड़ी के पास है।
इस जोड़ी की लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि भारत में भी इसका प्रसारण किया गया, हालाँकि इस जोड़ी को भारत तक आते आते काफी समय लग गया, भारत में इस जोड़ी का प्रसारण 90 के दशक में शुरू हुआ था। मगर भारत में भी इस जोड़ी का जादू सिर चढ़कर बोला। बाद में कई कार्टून चैनल्स पर इसका प्रसारण हुआ।