- एक भी मैच खेले बिना भारत के टेस्ट दौरे से रवाना हो गए क्रिस वोक्स
- वोक्स दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे
- इस नीति के तहत जोस बटलर और मोईन अली पहले टेस्ट के बाद लौट गए
अहमदाबाद, 27 फरवरी (एजेंसी)। इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स ईसीबी की रोटेशन नीति के तहत एक भी मैच खेले बिना भारत के टेस्ट दौरे से रवाना हो गए हैं। वोक्स दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन किसी मैच में उन्हें उतारा नहीं किया। उन्होंने आखिरी वनडे आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल सितंबर में खेला था।
यह भी पढ़ें : Satawar: Satavar farming in profitable business
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की कि वोक्स स्वदेश लौटेंगे। केविन पीटरसन और इयान बेल समेत पूर्व खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टीम की रोटेशन नीति की काफी आलोचना की है। इस नीति के तहत जोस बटलर और मोईन अली पहले टेस्ट के बाद लौट गए। जॉनी बेयरस्टॉ और मार्क वुड पहले दो टेस्ट नहीं खेल सके। इंग्लैंड चार मैचों की श्रृंखला में 1 . 2 से पीछे है।