Dubai, 12 नवंबर (एजेंसी)। टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बैटर डेविड वॉर्नर ने लगभग पिच के बाहर तक दौड़ाते हुए एक गेंद को मारा। इस तरह से अपनी गेंद को मारते हुए देख पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद हफीज का मुंह बन गया। हुआ कुछ यूं कि 8वें ओवर में पाकिस्तानी कप्तान ने मोहम्मद हफीज को बॉलिंग के लिए बुलाया। दूसरे बॉलर्स को डेविड वॉर्नर शानदार ढंग से खेल रहे थे और लगभग हर ओवर में एक बाउंड्री लगा रहे थे। जिस गेंद पर बाउंड्री नहीं आ रही थी, उस पर भागकर एक रन लेते थे।
जब मोहम्मद हफीज बॉलिंग को आए तो उनकी पहली ही गेंद उनके हाथ से फिसल गई। इसके चलते गेंद दो टप्पे खाकर भी वॉर्नर तक नहीं पहुंच रही थी और गेंद लगभग पिच से बाहर भी जा रही थी, लेकिन डेविड वॉर्नर ने आव देखा न ताव दौड़कर गेंद को एक करारा छक्का जड़ दिया। एक तो गेंद हाथ से छूटी, फिर बैटर ने छक्का भी जड़ दिया। उस पर जले पर नमक ये कि अंपायर ने उसे नो बॉल दे दिया। ये नियम भी यहां साफ हुआ कि अगर पिच पर गेंद दो टप्पे खाती है तो उसे नो बॉल माना जाता है। इस दौरान हफीज एक बार अंपायर के पास आए और उन्होंने पूछा कि उनकी उस बॉल को नो बॉल क्यों दिया गया। अंपायर ने उन्हें ये नियम समझा दिया। मैच दौरान के इस लम्हे को देखकर सभी हैरान थे, क्योंकि हफीज आम तौर पर शायद ही कभी ऐसे गेंद फेंकते हों।
यह भी पढ़े : अंपायर को हेलमेट पहनकर ही अंपायरिंग करनी चाहिए : आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने वार्नर के इस शॉट का स्क्रीनग्रैब ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘वार्नर ने खेल भावना का कितना घटिया प्रदर्शन किया है! शर्मनाक, क्या कहते हैं रवि अश्विन?’ गंभीर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने पूछा है कि वार्नर ने आखिर क्या गलत किया है। कुछ लोगों ने कहा कि वार्नर अपने देश के लिए खेल रहे थे और उन्हें हर मौके का पूरा फायदा उठाने का अधिकार है। कुछ को लगा कि गंभीर तंज कस रहे हैं। अश्विन को टैग करने से कन्फ्यूजन और बढ़ गया क्योंकि वह मानकडिंग के चलते ‘खेल भावना’ पर लंबी चर्चा के केंद्र में रहे हैं।
What an absolutely pathetic display of spirit of the game by Warner! #Shameful What say @ashwinravi99? pic.twitter.com/wVrssqOENW
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 11, 2021