- वार्नर को ग्रोइन की चोट से पूरी तरह से उबरने में छह से नौ महीने का समय लगेगा
- वार्नर भारत के खिलाफ नवंबर में दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान चोटिल हुए थे
- वार्नर ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने कल रात कमेंट्री करते हुए जो टिप्पणी की थी उसे ….
सिडनी, 23 फरवरी (एजेंसी)। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि उन्हें ग्रोइन की चोट से पूरी तरह से उबरने में कम से कम छह से नौ महीने का समय लगेगा लेकिन वह अगले सप्ताह न्यू साउथ वेल्स की तरफ से मैदान पर वापसी करेंगे। यह 34 वर्षीय बल्लेबाज भारत के खिलाफ नवंबर में दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान चोटिल हो गया था। वह कैनबरा में तीसरे वनडे और फिर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला व पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाया था।
वार्नर ने भारत के खिलाफ सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में वापसी की लेकिन वह शत प्रतिशत फिट नहीं थे। उन्होंने पांच, 13, एक और 48 रन का स्कोर बनाया। वार्नर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने कल रात कमेंट्री करते हुए जो टिप्पणी की थी उसे स्पष्ट करना चाहता हूं। मेरी ग्रोइन का उपचार अभी चलता रहेगा और मुझे कम से कम छह से नौ महीने तक दर्द सहना होगा। मैं चार मार्च 2021 को न्यू साउथ वेल्स की तरफ से वापसी कर रहा हूं। ’’
Just to clarify a comment I made on commentary last night, that “My Groin”will need on going treatment and will have an annoying pain for at least 6-9 months. I am returning to play for NSW on the 4th March 2021 #horsesmouth
— David Warner (@davidwarner31) February 23, 2021