Top 50 Desi Jugad : हर भारतीय को जुगाड़ करने में महारत हासिल है। अपना काम किसी न किसी तरह से ये लोग निकाल ही लेते हैं। यही कारण है कि देशी जुगाड़ (Desi jugad) कि सैंकड़ों फोटो आपको सोशल मीडिया (Social Media) पर मिल जाएंगी। वैसे तो आपने देसी जुगाड् ( Desi Jugaad) को लेकर बहुत सी कहानी सुनी होंगी, चलिए हम भी आपको जुगाड़ की एक ऐसी ही कहानी सुनाते हैं।
हुंआ यूं कि एक बार किसी देश के एक वैज्ञानिक ने एक बहुत बारीक तार बनाया। वैज्ञानिक को लग रहा था कि ये संसार का सबसे बारीक तार है और अब कोई भी इस तार पर कारीगरी नहीं कर सकता। उसने अलग अलग देशों के वैज्ञानिकों को तार का नमूना भेजा और उनसे कारीगरी करने को कहा। सभी देशों से वो बारीक तार वापस आ गया।
वैज्ञानिक को लगने लगा कि उसने संसार का सबसे बारीक तार बना दिया है और अब इस पर कुछ नहीं किया जा सकता। वैज्ञानिक ने यह बात जब एक दिन अहंकार वश अपने वृद्ध नौकर से कही तो नौकर ने उसे भारत जाने की सलाह दी। बहरहाल वैज्ञानिक तार लेकर जब भारत पहुंचा और उसने लोगों को वह तार दिखाया तो लोगों ने कहा कि आप पंजाब जाएं वहां बहुत से मिस्त्री हैं जो तरह तरह के कलाकार है। वो शायद कुछ न कुछ कलाकारी इस तार पर जरूर कर देंगे। मरता क्या न करता वैज्ञानिक पंजाब पहुंचा और एक खराद के काम करने वाले सरदार जी को तार दिखाया।
सरदार जी ने हंसकर तार वैज्ञानिक से ले लिया और उसे शाम को आने को कहा। शाम को जब वैज्ञानिक सरदार जी की दुकान पर पहुंचा तो सरदार जी ने तार वैज्ञानिक को वापिस कर दिया। वैज्ञानिक काफी हैरान था तार वैसे का वैसे था। जब उसने सरदार जी से पूछा कि उन्होंने क्या कलाकारी की तो सरदार जी ने मैग्नाफाइिंग ग्लास वैज्ञानिक के हाथ में थमा दिया। जब मैग्निफाइिंग ग्लास से वैज्ञानिक ने तार को देखा तो उस पर मेड इन इंडिया (Made in India) लिखा था। वैज्ञानिक हैरत से दंग रह गया।
खैर ये तो हुई एक कहानी, पता नहीं इस कहानी में कितनी सच्चाई है, लेकिन ये तो मानना ही पड़ेगा कि भारतीय का दिमाग जुगाड़ (Jugaad) के मामले में आइंस्टीन से भी तेज चलता है अगर विश्वास न हो तो आप खुद ही देख लो। देसी जुगाड़ (Desi jugad) जिन्हें देखकर पड़ जाएंगे हैरत में देखने के लिए देखें हमारी पोस्ट जुगाड़ देखोगो तो देखते रह जाओगे
इस जुगाड़ (Desi Jugad) काे क्या कहेंगे आप

हमारी जेल में पिस्तौल
इन्हें हर चीज का जुगाड़ (Desi Jugad) मालूम है

हमारी गाड़ी में भी है ऐयर बैग

इनकी हिम्मत की भी दाद देनी होगी

ट्रेन मे सोने का ये है नायाब जुगाड़

गैस न सही मोमबत्ती सही (Desi Jugad)
हमारे पास तो देशी गीजर है
हम हर हाल में चला लेते हैं काम
ये है प्रेस का सदुपयोग
कार का बना दिया ऑटो
ये डिजाइन करने वाले की तलाश जारी है
जी हम तो ऐसे भी बना लेते हैं
साइकिल का ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा आपने
हम हैं जुगाड़ में बेमिसाल
खाली सीपीयु हो तो बेच दो
हम बोतल से भी काम चला लेते हैं
ये है असली जुगाड़
हर बात का रस्ता जानते हैं
ये छप्पर इंडिया में ही मिलता है
देखा है कभी ऐसा स्नान
हो गया ठंडा अब बस
ये हैं जेम्सबांड के अब्बा
ये होती है ऑटोमेटिक ट्रेलर मशीन
देखा है कभी देशी शतरंज
ये है देशी जिम, कर लो कसरत
कुछ न कहो, कुछ भी न कहो
चप्पल चुरा कर दिखाओ तो जानूं
ये होती है असली व्हीलचेयर समझे बाबू
इसको क्या कहोगे आप ही जानो
लो अब कल लो चोरी
आंसु से बचने का जुगाड़, मान गए
गजब है भई
वाकई ठंडा मतलब कोकाकोला
ये है जुगाड़ का डाइनिंग टेबल
देशी हुक्का देखा है आपने
गजब है इंडिया है
इस जुगाड़ के लिए इनाम जरूरी
शान की सवारी है हमारी
सेल्फी का जुगाड़ जवाब नहीं भाई
इस जुगाड़ का क्या नाम होगा
रिमोट का देशी जुगाड़ सिर्फ इंडिया में मिलता है
ट्रेन में एसी का जुगाड़ (Jugaad)