Indian Desi jugad : आप लोगों ने बहुत बार सुना और पढ़ा होगा कि भारत गांवों का देश है। भारत की 70 फीसदी आबादी गांवों में रहती है, बात तो सही है लेकिन क्या आपको पता है कि भारत गांवों के साथ साथ जुगाड़ का भी देश है।
भारत के लोगों के दिमाग में हमेशा इतनी खुराफात चलती रहती है कि कोई न कोई उलटी सीधी तिकड़म भिड़ाकर अपना काम चला ही लेते हैं। कभी गर्मी से बचने के लिए कोई देशी जुगाड़ (Indian Desi Jugad) तो कभी टाइम बचाने के लिए कोई ऐसा जुगाड़ जिसे देखकर आप दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। अब आम आदमी करे भी क्या इस महंगाई के जमाने में जब हर मन माफिक चीज पाने की कोई व्यवस्था सामान्य आदमी के पास नहीं है तो ऐसे में एकमात्र देशी जुगाड़ का ही सहारा है जिससे लोग अपना जीवन जैसे तैसे चला लेते हैं। आइए खुलासा डॉट इन में ऐसे ही कुछ Desi jugad की फोटो आपको दिखाते हैं जिन्हें देखकर आप भी एक बार तो हैरत में पड़ ही जाएंगे। अनोखे जुगाड़ की अन्य तस्वीरें देखने के लिए देखें हमारी पोस्ट अनोखे जुगाड़ (desi Jugad) जो भारत में ही संभव है।
जब एक कूलर से लेनी हो दो कमरो मेें हवा

देसी जुगाड (Desi Jugad): काम ज्यादा टाइम कम

फटी जींस से भी चल जाता है काम

बेलन न सही बीयर की बोतल सही

ट्रेन में सीट न मिले तो साइकिल सही

यहां गाड़ी को भी खींचती है बैलगाड़ी

घड़ी टूट जाए तो कोई गम नहीं

तुम सिर्फ बैलेंस देखो बैलेंस

ये है कॉफी बनाने का देशी जुगाड़ (Desi jugad)

कार में सीट न हो तो कोई गम नहीं

स्कूटर में भी लेते हैं बच्चे कार का मजा

बाइक का ये है असली जुगाड़ (Jugad)

अंग्रेजी टॉयलेट सीट का देशी जुगाड़
