Interesting facts about snakes in hindi
सांप (Snakes) का नाम सुनते ही युं तो सारे शरीर में झुरझुरी सी होने लगती है, लेकिन सांप (Snakes) हमेशा से परिस्थतिकी तंत्र (Ecology) का हिस्सा रहे हैं। सांप (Snakes) उन चुनिंदा जीवों में शामिल हैं जिनका अस्तित्व डायनासोर के जमाने से मिलता है, लेकिन हजारों सालों के इतिहास में आज भी कुछ ऐसी बातें हैं जो सामान्य लोग सांपों के बारे में नहीं जानते। हम आपको सांपों के संसार (Snake world) के बारे में ऐसी ही कुछ अद्भुत बातें आज बताएंगे जो आपको हैरान कर देंगी।
भारत में पाई जाती हैं सांपों की करीब तीन सौ किस्में (Snakes types in india)
माना जाता है कि भारत में सांपों (Snakes) की करीब तीन सौ किस्में होती हैं जिनमें से कुल पचास ही विषैली (Poisonous Snakes) होती हैं बाकी सांपों (Snakes) में जहर नहीं होता। आमतौर पर सांप (Snakes) बिना छेड़े कभी नहीं काटता, काटने कि अधिकतर घटनाएं उन पर पैर पड़ जाने से होती है, मतलब सांप (Snakes) सिर्फ आत्मरक्षा के तौर पर ही काटता है। संसार भर में हर साल सांपों द्वारा काटे जाने पर करीब 100,000 लोगों की मौत हो जाती है, वहीं भारत में हर साल करीब ढ़ाई लाख लोग सांप का शिकार होते हैं जिनमें से लगभग 50000 लोगों की मृत्यु हो जाती है। सांपों को लेकर लोगों के मन में तरह तरह के अंधविश्वास भी व्याप्त हैं। लोगों के अंधविश्वास के कारण रेड सैंड बोआ (red sand boa) पहुंच गया विलुप्ति की कगार पर

किंग कोबरा (King Cobra) नाग नहीं
आपको जानकर हैरत होगी मगर किंग कोबरा (King cobra) नाग नहीं है, लेकिन फिर भी यह सांप (Snakes) नाग की तरह फन निकाल लेता है। भारत में पाए जाने वाले नाग (Cobra), मनीर (क्रेट), गोनस (सौ स्केल्ड वाइपर) सबसे ज्यादा विषैले होते हैं। दुनिया का सबसे जहरीला सांप है आस्ट्रेलियन टाइगर (Australian tiger snake)। विषैले सापों (poisonus snakes) में सबसे लंबा सांप है किंग कोबरा (King Cobra)।
भारत में पाए जाने वाला मनीर (Maneer snake) सबसे जहरीला सांप
जी हां, भारत में पाया जाने वाला मनीर (Maneer) सबसे जहरीला सांप (Snakes) होता है। उसमें नाग की अपेक्षा दस गुना ज्यादा जहर होता है। मनीर (Maneer) का शरीर काला-नीला होता है और उस पर सफेद धारियां होती हैं। यह दिन भर तो आराम करता है और रात में शिकार की खोज को निकलता है। मिट्टी पत्थर के ढेर में छिपने की उसकी आदत होती है। चूहे, मेंढेक, छिपकलियां, छोटे-बड़े पक्षी वे सांप इसका प्रिय भोजन होते हैं। मनीर की दो प्रजातियां कॉमन क्रेट (Common krait) और ब्रांडेड क्रेट (Branded krait) भारत में सबसे ज्यादा पायी जाती हैं। रेड सैंड बोआ (Red sand boa) (दोमुंही) सामान्यता खेता में पाया जाने वाला सीधा और सुस्त सांप है। यह विषैला नहीं होता लेकिन तस्करी के कारण रैड सैंड बोआ (Red sand boa) की कीमत करोड़ों में पहुंच गई है।
भारी-भरकम शरीर, चपेटे-तिकोने से सिर वाले गीनस पर चेन पैटर्न होते हैं। इसे पहचानना सरल है। संकट के समय यह अपनी रक्षा के लिए कुंडली बनाकर फुफकार करने लगता है। इसके जहरीले दांत अंदर की ओर मुड़े होते हैं।
सापों का जहर (Snakes poison) कई विषैले तत्वों, एंजाइम व प्रोटीन से मिलकर बनता है। वास्तव में जहर सांप की लार में होता है और इसे भी सांप (Snakes) की लार ग्रंथियां बनाती हैं। आत्मरक्षा के लिए जब सांप काटता है तो उसके दांत जहर छोड़ देते हैं। नाग (Cobra) और मनीर (Maneer) का विष मनुष्य की तंत्रिका प्रणाली पर असर करता है, जबकि मीनस का विष रक्त संचार पर।
सांपों (Snakes) के नहीं होते कान
सांपों के कान नहीं होते। सपेरा जब बीन बजाता है तो बीन को घुमा-2 का सांप (Snakes) के चेहरे के पास ले जाता है। सांप समझता है कि उस पर हमला होने वाला है। वह फन उठाकर सचेत हो जाता है। लगता हे वे नाचने वाला है। कान ने होने के कारण सांप (Snakes) जीभ से सूंघता है। वह बार-बार जीभ लपकाकर हवा से गंध कंठ उठाता है। सांप कुछ-कुछ समय के बाद अपनी केंचली गिरा देता है। उसके शरीर पर पतली झिल्ली होती है, जिसे कंचुली कहा जाता है। हर कुछ समय बाद वह इसे गिरा देता है और कुछ दिन बाद वह झिल्ली दोबारा आ जाती है। इस दौरान वह बड़ा सुस्त हो जाता है लेकिन बाद में फुर्तीला हो जाता है।
विश्व का सबसे वजनी सांप एनाकोंडा (Anaconda)

जी हां संसार का सबसे लंबा सांप एनोंकोडा (Anaconda) नहीं है, वह संसार का सबसे वजनी सांप (Snakes) है और यह विषैला भी नहीं होता। इसका वजन करीब 550 पाउंड तक हो सकता है। भारत का सबसे लम्बा सांप पाइथन रेटिकुलटेस (python reticulatus) होता है जो कि करीब तीस फुट तक लंबा हो सकता है। रेटिक्युलेटेड पायथन (python reticulatus) के बारे में माना जाता है कि यह सांप जहरीला नहीं होता। माना जाता है कि सांप दो साल तक बिना भोजन के रह सकते हैं।
सांपों (Snakes) को नहीं होती ठंड पंसद

वैसे तो सांप (Snakes) संसार की हर जगह पाए जाते हैं लेकिन माना जाता है कि सांपों (Snakes) को ठंड पंसद नहीं होती। संसार के दो छोटे देश न्यूजीलैंड, आइलैंड और अंटार्टिका में सांप (Snakes) नहीं पाए जाते। माना जाता है कि सांपों का गर्म खून होने के कारण वे हिमयुग से बच नहीं पाते हैं इसीलिए आयरलैंड पर कभी सांप नहीं पाए गए। सांपों के बारे में हमारी एक रोचक पोस्ट और पढ़ें विषधर सांप (Poisonous snakes) भी होते हैं बहुत काम के
चीजों को सीधे निगल जाते हैं सांप (Snakes)

माना जाता है कि सांप (Snakes) किसी भी चीज को चबाकर नहीं खाते, वे सांप, मेंढ़कों, छिपकलियों, पक्षियों चूहों आदि को सीधे ही निगल जाते हैं। अफ्रीका का अजगर तो गाय के बच्चे तक को निगल जाता है। सांप अपने से सौ गुना बड़े जीव को भी निगल सकता है। सांप (Snakes) संघूने के लिए अपनी जीव का इस्तेमाल करते हैं। अपनी जीभ से वे आसपास के माहौल का पता लगाते हैं। अपने जबड़े के निचले हिस्से को जमीन से लगाकर धरती से उठने वाली तरंगों और थोड़ी सी हलचल को महसुस कर लेता है जिससे भुकंप और सुनामी जैसे विनाशकारी तुफान के बारे में इन्हें पहले ही जानकारी हो जाती है।
ब्राजील के स्नैक आइलैंड (Snake island) पर है सांपों का साम्राज्य

बताया जाता है कि ब्राजील के स्नैक आइलैड (Snake island brazil) पर हर तरफ सांप ही सांप होते हैं। यहां हर वर्ग मीटर पर करीब पांच सांप रहते हैं। मतलब लीजिए सांपों का साम्राज्य, और सांप भी जहरीले गोल्डन पिट वाईपर (Golden Pit Viper Snake) ।
माना जाता है कि संसार के दस सबसे जहरीले सांप (Snakes) ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं। अफ्रीका में पाए जाने वाले ब्लैक माम्बा स्नेक (Black Mamba snake) के बारे में कहा जाता है कि यह तो साक्षात यमराज का अवतार है, क्योंकि इसके काटे जाने के बाद 100 प्रतिशत लोगों की मौत हो ही जाती है। किंग कोबरा का जहर (King cobra poison) तो इतना तेज बताया जाता है कि इसका केवल 7 मिली विष बीस आदमियों को मारने के लिए काफी है।
कई सारे देशों में मिलती है स्नैक वाइन (Snake wine)

जी हम मजाक नहीं कर रहे हैं यह सच है कि संसार (World) के कई सारे देशों में स्नेक वाइन (Snake wine) मिलती है। चाइना, ताइवान और वियतनाम में तो बाकायदा इसके रेस्तरां भी हैं जहां आप जाकर मैनू देखकर ऑर्डर भी कर सकते हैं। अगर आप स्नेक वाइन (Snake wine) का ऑर्डर करते हैं तो वेटकर आपके सामने जिंदा कोबरा (Cobra) को मारकर इसके खून की शराब आपको सर्व करेगा।
- देवनागरी ने मशीनी अनुवाद इंजन को प्रस्तुत किया, भारत की पहली इमेज-टू-लैंग्वेज ऐप बनी
- 5 राज्यों में 7 चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे
- रासायनिक धुएं की वजह से छह श्रमिकों की मौत, चार गिरफ्तार
- भारत में कोविड-19 के इलाज की दवा ‘मोलनुपिराविर’ को “मोलनाफ्लू” ब्रांड नाम से पेश किया गया
- रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’ का प्रीमियर हुआ
- प्रधानमंत्री दौरे पर सुरक्षा में हुई चूक को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की साजिश करार दिया
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक को अनुसूचित बैंक की सूची में स्थान दिया
- टीसीएल ने अपने पहले लैपटॉप टीसीएल बुक 14 गो की घोषणा की
- 91 वर्षीय जाने-माने विज्ञापन, थिएटर कलाकार बरजोर पटेल का निधन
- झारखंड में बस और गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक की भिड़ंत, 40 से अधिक लोग घायल
- विक्की कौशल और सारा अली ने गलत नंबर प्लेट वाली एक्टिवा का इस्तेमाल किया
- अरावली की पहाड़ियों में पहाड़ी दरकने से 20 से 25 लोग पत्थरों के नीचे दबे
- हमेशा केवल एक फोन कॉल दूर, सुरक्षित रहें : सोनू सूद
- आने वाली फिल्म में सलमान खान करेंगे ट्रिपल रोल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक व्यक्तित्वों ने नववर्ष की बधाई दी
- निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत
- माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 तीर्थयात्रियों की मौत
- नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले भाजपा के लोग : अखिलेश यादव
- उत्तर प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा
- Ind vs SA Test : SA की खराब शुरुआत, भारतीय टीम पहली पारी में 327 रनों के स्कोर पर सिमटी