- प्राचीन एथेंस में हजारों साल पुराने 30 फीट गहरे एक कुएं से 30 स्मरण पुस्तिका मिली, जिनमें श्राप देने का दावा किया गया
- श्राप केस जीतने, कारोबार में कामयाबी हासिल करने, एथलेटिक्स प्रतियोगिता जीतने और प्यार नफरत का कोई मामला होने पर दिए जाते थे
दक्षिण पूर्व यूरोप में स्थित ग्रीस के बारे में एक रोचक तथ्य सामने आया है जिसके अनुसार आज से 2500 साल पूर्व अलग-अलग क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने पर यहाँ के लोगों के कई विरोधी पनपने लगे थे जिनके मरने के बाद न सिर्फ वो उन्हें कोसते थे बल्कि श्राप तक देते थे । आप इस बात को कोरी गप्प मान रहे होंगे परन्तु यह सच है इस बात का खुलासा प्राचीन एथेंस के 2500 साल पुराने के 32 फीट गहरे एक कुएं से प्राप्त 30 स्मरण पुस्तिका से होता है, जिनमे इस तरह के श्राप का उल्लेख प्रमुखता से मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन स्मरण पुस्तिकाओं को गॉड्स ऑफ द अंडरवर्ल्ड के नाम से भी जाना जाता है।
हालाँकि ऐसा भी माना जाता है कि इस तरह के श्राप वहां के रीति-रिवाज का एक अभिन्न अंग थे । इतना ही नहीं इन स्मरण पुस्तिकाओं में वो अपने विरोधियों के लिए संदेश लिखवाते थे जिनकी विशेषकर अकाल मृत्यु हो जाती थी । मान्यतानुसार अकाल मृत्यु को प्राप्त आत्मा अशांत रहती थी, जिसके चलते इस तरह के संदेश को वो इस जन्म के बाद आगे लेकर जा सके । पुरातत्वविदों की बातों पर ध्यान दे तो सन्देश को कुएं में डाल देना का कारण इस संदेश को दूसरी दुनिया में अपनी जगह खुद पा लेंने की सोच का होना हो सकता है ।
जर्मन आर्किलॉजिकल इंस्टिट्यूट से सम्बंधित एक व्यक्ति के अनुसार जो व्यक्ति श्राप देने का काम करता था उसका नाम होने के बजाय जिसे श्राप दिया जाता था उसका नाम होता था | मान्यता है कि मृतकों को श्राप देने की चार वजहें केस जीतना, कारोबार में कामयाबी हासिल करना, एथलेटिक्स प्रतियोगिता जीतना और प्यार या नफरत का कोई मामला होना प्रमुख हो सकता है । 2016 में हुयी खुदाई में यह किताब पहली बार प्राप्त हुयी थी।