ब्राजील के साउथ-ईस्ट इलाके दो सिर वाला अजीबोगरीब प्राणी मिला तथा जिसे देखकर सबको हैरत हो रही थी । बाद में पता चला कि ये दो मुह वाला प्राणी चमगादड़ का बच्चा था, जिसकी जन्म के तुरंत बाद ही मौत हो गई थी।
खबरों के मुताबिक दो सिर वाला चमगादड़, जो कि मर चूका था, एक साइंटिस्ट को एक पेड़ के नीचे मिला था। साइंटिस्ट के अनुसार यह तीसरा मामला ऐसा मामला है और इसके बारे में और खोजबीन जारी हैं।
कुछ वैज्ञानिको का मानना है कि इनके जन्म से पहले इनकी माँ ने पेड़ के नीचे अपना ठिकाना बनाया होगा और जुड़वां चमगादड़ के जन्म के बाद वो यहां से चली गई |
ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि दोनों ही बच्चों का नाल जुड़ा हुआ था। एक्स-रे करने पर मालूम हुआ कि दोनों के सिर और गर्दन अलग-अलग हैं, जबकि पीठ एक ही है। इनकी बॉडी साइज 13 सेंटीमीटर थी।
[wp_ad_camp_2]