- घोंघे की यह नई प्रजाति तापमान के प्रति संवदेनशील है।
- घोंघे की इस प्रजाति की लंबाई करीब दो मिमी और चौड़ाई एक मिमी है।
- वैज्ञानिकों ने बताया जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता फैलाने में ग्रेटा थनबर्ग के प्रयासों के लिए उन्हें सम्मान दिया गया।
जीव विज्ञान के क्षेत्र में आये दिन कोई न कोई नयी खोज या नयी प्रजाति के बारे में पता किया जाता है | ऐसे में ब्रुनेई भी एक नयी प्रजाति का पता चला है जो कि घोंघे की प्रजाति है। तापमान के प्रति संवेदनशील रहने वाली इस प्रजाति का घोंघा दो मिमी लंबा और एक मिमी चौड़ा है | चूँकि इस प्रजाति की खोज अभी हुयी है अत: इसका नाम क्रास्पेडोट्रोपिस ग्रेटाथनबर्ग रखा गया है, जो कि पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के नाम पर आधारित है । आपको बता दे कि जलवायु परिवर्तन को लेकर दुनियाभर में जागरुकता फैलाने वाली ग्रेटा के काम के प्रति लग्न और उनके प्रयासों को देखते हुए ऐसा किया गया है जो कि किसी के लिए भी सम्मान की बात है ।
केनोगैस्ट्रोपॉड्स समूह से सम्बन्ध रखने वाली घोंघों की यह प्रजाति सूखा, तापमान में अत्यधिक उतार-चढ़ाव और जंगलों की कटाई से प्रभावित होती है जो कि जमीन पर रहने वाले सामान्य घोंघे से भिन्न है | नीदरलैंड्स के नैचुरलिस बायोडायवर्सिटी सेंटर के कई वैज्ञानिकों के अनुसार घोंघे की ये नयी प्रजाति ब्रूनेई के कुआला बेलालॉन्ग फील्ड स्टबडीज सेंटर के आस पास के क्षेत्र में पाए गये ।
वैज्ञानिकों के अनुसार उन्होंने इस प्रजाति को खोजने के लिए कड़ी मेहनत की है | उनके अनुसार इस प्रजाति के खोज के लिए उन्होंने ऐसी जगह पर काम किया जहाँ पर बुनियादी सुविधाओं के अलावा अन्य कोई सुविधा नहीं थी । यहाँ तक कि वहां पर इंटरनेट तक उपलब्ध नहीं था। 10 दिन तक चलने वाले इस शोध में आख़िरकार वैज्ञानिकों की जीत हुयी ।