- वॉट्सऐप करीबन 227 बैंकों के साथ लेन-देन करता है
- पेमेंट के समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
- पेमेंट के जरिए लोगों के उत्साह को बढ़ाना है मकसद
NewDelhi, 17 अगस्त(एजेंसी)मैसेजिंग कंपनी वॉट्सऐप ने अपने पेमेंट सिस्टम में एक बदलाव किया है। अब आप जब भी पैसे भेजेंगे, उसमें उससे जुड़े बैकग्राउंड को शामिल कर सकते हैं। आप इसका प्रयोग रक्षाबंधन के अवसर से भी कर सकते हैं।
कंपनी ने कहा है कि आप जैसे ही पैसे किसी को भेजेंगे, उस समय जिस अवसर के लिए ये पैसे भेज रहे हैं, उसका बैकग्राउंड इसमें जोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए किसी की जन्मदिन पार्टी, रक्षाबंधन, होली या किसी भी अवसर के लिए भेज रहे हैं तो उससे संबंधित बैकग्राउंड आप ऐड कर सकते हैं। जिसे पेमेंट मिलेगा, उसे पेमेंट के साथ यह बैकग्राउंड भी मिलेगा।
वॉट्सऐप ने कहा कि यह बैकग्राउंड भारत के लिए डेवलप किया गया है। आप परिवार और दोस्तों को भेजे जाने वाले पेमेंट के समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको एक यादगार पल की याद दिलाएगा। पैसे भेजने के साथ आप आसानी से अपनी फीलिंग भी इसके जरिए बता सकते हैं। कंपनी ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर इसे डिजाइन किया है। वॉट्सऐप करीबन 227 बैंकों के साथ लेन-देन करता है।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि पेमेंट्स बैकग्राउंड के साथ हमारा प्रयास हर दिन पेमेंट के जरिए लोगों के उत्साह को भी बढ़ाना है। इसके जरिए ग्राहक इमोटिव थीम्स से अपना एक्सप्रेशन जाहिर कर सकता है। हमारा मानना है कि पैसों को भेजना और प्राप्त करना केवल इतने तक ही सीमित न रहे। इससे ज्यादा भी ग्राहकों को इसमें कुछ मिले।