- नाइस्मिथ ने मैकगिल विश्वविद्यालय से फिजिकल एजूकेशन में में स्नातक की उपाधि ली
- 1891 में 15 जनवरी को नाइस्मिथ ने बास्केटबॉल की शुरुआत की थी
- डॉ. जेम्स ने बास्केटबॉल के वास्तविक 13 नियमों को लिखा था
नई दिल्ली 15 जनवरी (एजेंसी) आये दिन गूगल अपने डूडल के माध्यम से किसी न किसी बड़ी शख्सियत को लोगों को सामने लाता रहता है, ऐसे में आज गूगल ने अपना डूडल बास्केटबॉल की शुरुआत करने वाले कनाडाई-अमेरिकी शिक्षक डॉक्टर जेम्स नाइस्मिथ (Dr। James Naismith ) को समर्पित किया है। बता दे कि 1891 में आज ही के दिन यानी कि 15 जनवरी को नाइस्मिथ ने बास्केटबॉल की शुरुआत की थी। 6 नवंबर, 1861 को कनाडा के ओंटारियो में अलमोंटे शहर के पास जन्मे नाइस्मिथ ने मैकगिल विश्वविद्यालय से फिजिकल एजूकेशन में में स्नातक की उपाधि ली थी। 1890 में मैसाचुसेट्स के स्प्रिंगफील्ड में YMCA इंटरनेशनल ट्रेनिंग कॉलेज में ट्रेनर के रूप में नौकरी की, जहाँ उन्हें एक इनडोर गेम विकसित करने का काम सौंपा गया और इसी दौरान उन्होंने बास्केटबॉल की शुरुआत की।
बता दे कि डॉ. जेम्स ने बास्केटबॉल के वास्तविक 13 नियमों को लिखा था और 14 दिन के अंदर पूरे गेम की रूपरेखा तैयार की। 1898 में मेडिकल डिग्री हासिल करने के बाद नाइस्मिथ कंसास यूनिवर्सिटी में बतौर फैकल्टी जुड़े। यहां वो जयहॉक के पहले बास्केटबॉल कोच बने। नाइस्मिथ के बास्केटबॉल का आविष्कार करने के लगभग एक दशक बाद 1904 ओलंपिक में पहली बार बास्केटबॉल को डेमो खेल के रूप में प्रदर्शित किया गया। इसके बाद 1936 बर्लिन ओलंपिक में यह एक आधिकारिक इवेंट बना गया। 1937 में नाइस्मिथ अपनी ड्यूटी से सेवानिवृत्त हुए और दो साल बाद 78 साल की उम्र में उनका ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया। मैसाचुसेट्स के स्प्रिंगफील्ड में स्थित एनबीए के हॉल ऑफ फेम को उनके सम्मान में नामित भी किया गया है। अब बास्केटबॉल दुनिया भर के लगभग 200 देशों में खेला जाता है।