- देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी पार्टी जनता दल (एस) की इकाइयों…..”
- विपक्षी दलों ने फैसला किया था कि वे कोविंद के अभिभाषण में शामिल नहीं होंगे
- इस फैसले का वाम दलों तथा कुछ क्षेत्रीय दलों ने भी समर्थन किया था
बेंगलुरु, 29 जनवरी (एजेंसी)। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में वह संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के लिए उपस्थित नहीं रहेंगे।
जेडी(एस) प्रमुख एवं राज्यसभा सदस्य देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी पार्टी जनता दल (एस) की इकाइयों के साथ परामर्श के बाद मैंने फैसला किया है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे अपने किसान भाईयों के समर्थन में आज मैं संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं रहूंगा।’’ कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को फैसला किया था कि वे कोविंद के अभिभाषण में शामिल नहीं होंगे। उनके इस फैसले का वाम दलों तथा कुछ क्षेत्रीय दलों ने भी समर्थन किया था।
In solidarity with my farmer brothers fighting against the three #FarmLaws, I have decided, after consulting my party @JanataDal_S units, not to attend the President’s joint address of Parliament today.
— H D Devegowda (@H_D_Devegowda) January 29, 2021