- अजमेर में पति से पीड़ित एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या करने की इजाजत मांगी
- राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपकर आत्महत्या करने की इजाजत मांगी
- पीड़िता ने बताया “वह अपने पति से पिछले चौदह सालों से परेशान हैं, मैं नौकरी पर जाउं…
अजमेर, 01 अप्रैल (एजेंसी)। राजस्थान के अजमेर में पति से पीड़ित एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या करने की राष्ट्रपति से इजाजत मांगी हैं।
अजमेर के राजकीय जनाना चिकित्सालय में संविदाकर्मी ठेके में काम कर रही स्थानीय पटेल नगर तोपदड़ा निवासी सोनू आज अपने तीन छोटे बच्चों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपकर आत्महत्या करने की इजाजत मांगी।उसने मीडिया को बताया कि वह अपने पति से पीड़ित हैं। वह आए दिन लड़ाई झगड़ा करता है और चाहता है कि मैं यहां से घर छोड़कर चली जाऊं।
पीड़िता ने बताया “वह अपने पति से पिछले चौदह सालों से परेशान हैं। मैं नौकरी पर जाउं, अपने बच्चे पालू, घर संभालू, क्या करुं, ऐसी स्थिति में मेरे पास मरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। मैं जिला कलेक्टर के जरिए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन देने आई हूं और अपने तीनों बच्चों के साथ आत्महत्या की इजाजत चाह रही हूं। ” महिला ने कहा कि वह अपने जीवन से बहुत दुखी हो चुकी है।