- गिरोह ने गंगा नहाने आये युवक की पेंट से नकदी और मोबाइल चोरी किया
- शक होने पर कुछ युवतियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया
- पेंट से 1200 रुपये, मोबाइल और आधार कार्ड, एटीएम आदि गायब मिला
फर्रुखाबाद, 09 फरवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के गंगातट पांचाल घाट पर लगे मेला रामनगरिया में महिलाओं का गिरोह सक्रिय है। इसी गिरोह ने मंगलवार को गंगा नहाने आये युवक की पेंट से नकदी और मोबाइल चोरी कर लिया। जिसके बाद शक होने पर कुछ युवतियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस उनसे पूछतांछ कर रही है।
मेला थाना क्षेत्र के पांटून पुल के निकट जनपद हरदोई के सबायजपुर कतहूखेड़ा निवासी अमित कुमार गंगा नहाने के लिए आया था। उसने अपने कपड़े बाइक पर रख दिये और गंगा नहाने चला गया। जब लौटा तो उसके पेंट से 1200 रुपये, मोबाइल और आधार कार्ड, एटीएम आदि गायब मिला। शक होने पर उसने कुछ युवतियों को रोंक लिया।
सूचना पर पुलिस ने युवतियों से पूछतांछ शुरु कर दी है। मेला रामनगरिया प्रभारी जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि महिलाओं से पूछतांछ जारी है। गुण दोष के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।