Five Romantic Destination of North India in hindi : अपने बिज़ी शेड्यूल से कुछ वक़्त चुराकर नार्थ इंडिया के इन रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जरुर जाए, जहाँ आप और आपके पार्टनर के बीच एक बार फिर प्रेम की नयी परिभाषा लिख देगी । सिर्फ दो लोगों या दो परिवारों को नही बल्कि दो आत्माओं को एक करने वाले शादी जैसे पवित्र बंधन को प्यार, आनंद और रोमांस की ओर ले जाकर एक सुखद रोमांटिक यादगार ट्रीप बना देती है । अक्सर लोग परेशान रहते है कि आखिर जाये तो कहां जाये और ट्रीप को कैसे यादगार बनाया जाये। चलिए आपको कुछ खूबसूरत और आनंद से भरे रोमांटिक डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं –
चंबा (Chamba) :
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित चंबा रोमांटिक जोड़े के लिए मानो स्वर्ग जैसा है क्योंकि वातावरण शांत व मनोरम दृश्य, ऊँचे ऊँचे घने वृक्ष, नदी का कल कल करता पानी और यहाँ की संस्कृति आपको यही रुकने के लिए मजबूर करती है । सेब के बाग़ो के कारण भी यह स्थल मशहूर है तथा यहाँ कई आकर्षक मंदिरों भी है, जिनके दर्शन कर आप अपनी ट्रिप में धार्मिकता को भी शामिल कर सकते हैं।
शिलांग (Shillong)
पूर्वोत्तर भारत सबसे आकर्षक स्थल होने के कारण शिलांग को पूर्वोत्तर भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहाँ हरे भरे घने जंगल, फूलों की मनमोहक खुशबु, बादलों को ओढ़े पहाड़ और पानी का शोर शिलांग की खूबसूरती को बढ़ा देते है तथा यहाँ के लोग और उनकी संस्कृति इतनी बेमिसाल है कि मेहमानों की खातिरदारी में शायद ही कोई इन्हें टक्कर दे पाये ।
नुब्रा वैली (Nubra valley)
लद्दाख के बाग़ के नाम से जाने जाने वाली नुब्रा घाटी को फूलों की घाटी कहा जाता है। गर्मियों के मौसम में यहाँ पीले रंग के जंगली गुलाब खिलते है, जिस कारण दृश्य बेहद लुभावना हो जाता है । यही कारण है कि साल बाहर बर्फ से ढकी रहने वाली नुब्रा घाटी विश्व में प्रसिद्ध है |
सापूतारा (Saputara hill station)
सापूतारा, गुजरात का हरा भरा बेहद लोकप्रिय स्थल है, जहाँ पर सापूतारा झील, सूर्यास्त प्वाइंट, सूर्योदय प्वाइंट, टाउन व्यू प्वाइंट और गांधी शिखर जैसे स्थल पर्यटकों को आकर्षित करते है । यहाँ पर वंसदा नेशनल पार्क, पूर्णा अभयारण्य, गुलाब उद्यान, रोपवे सापूतारा आदि भी दर्शनीय स्थल है । प्राकृतिक नज़ारों का जी भर के लुफ्त उठाने के लिए यह एक उत्तम स्थान है |
कलिम्पोंग (Kalimpong)
भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित कलिम्पोंग, एक आकर्षक स्थल है जो हमेशा से पर्यटकों को आकर्षित करता आया है। यहाँ की बर्फ से ढकी चोटियां, आपके और आपके पार्टनर के लिए एक बेहद रोमांटिक दृश्य प्रस्तुत करती हैं। यहाँ की ठंडी ठंडी हवा आपकी सारी थकान पल-भर में गायब कर देगी, जिसके कारण आप एकदम रिलेक्स फील करेंते है ।
यह भी पढ़ें : Heavy snowfall in Kashmir :: पूरी वादी हुई गुलजार, सैलानियों की दस्तक से बढ़ा पर्यटन व्यवसाय
यह भी पढ़ें : Tourist Places In Uttarakhand In Hindi : उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल और घूमने की जानकारी
यह भी पढ़ें : Sundarban National Park Tourism: अनूठे सौंदर्य की विरासत है सुंदर वन जो करती है लोगो को अपनी ओर आकृषित